Search

22 जनवरी को #IamReadyToVote हैशटैग अभियान चलाया जाएगा

Ranchi: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार की अध्यक्षता में सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (स्वीप) की कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता गतिविधियां चलाने की रूपरेखा तैयार की गई. सभी सदस्यों ने सीईओ को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अलग-अलग अभियान चलाने के सुझाव दिये. सीईओ ने कहा कि मतदाताओं में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के लिए अब पारंपरिक मीडिया के साधनों के साथ-साथ सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया के साधनों का भी सकारात्मक उपयोग करना होगा. उन्होंने एनएसएस, स्काउट एंड गाइड, नेहरू युवा केंद्र आदि संगठनों से भी मतदाता जागरूकता की दिशा में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाना है, उस दिन भी सोशल मीडिया पर हैशटैग अभियान #IamReadyToVote संचालित किया जाना है. बैठक में ओएसडी गीता चौबे, अवर सचिव देवदास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी (मुख्यालय) संजय कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -हरमू">https://lagatar.in/there-was-a-jam-in-harmu-bypass-road-vehicles-kept-crawling-common-people-got-worried/">हरमू

बाईपास रोड में लगा जाम,रेंगती रहीं गाडियां,आम लोग हुए परेशान
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp